कॉफ़ी तो घरों में सब बनाते है । लेकिन गर्मियों में कोल्ड कॉफ़ी (Cold Coffee) की बात ही कुछ और है । इसे घर पर बनना भी आसान है । यह बच्चों को भी बहुत पसंद होती है । तो चलिए आज हम बनाते है आईस क्रीम विद कोल्ड कॉफ़ी (Ice Cream With Cold Coffee )।
आवश्यक सामग्री - (Ingredients for Cold Coffee)
दूध - 1 गिलास
कॉफ़ी - 1 /2 टेबल स्पून
चीनी - 4 टेबल स्पून
आईस क्यूब - 1 ट्रे
वनीला आईस क्रीम - 1 कप
विधि - ( How to Make Cold Coffee )
एक मिक्सी में दूध, चीनी, और कॉफ़ी ब्लेंड कर ले ।
तब तक ब्लेंड करते रहे जब तक कॉफ़ी दूध में अच्छे से मिक्स नहीं हो जाती और झाग नहीं बन जाते ।
मिक्सी में आईस क्यूब (Ice Cubes) डालकर फिर से ब्लेंड करे ।
सर्विंग गिलास में ठंडी ठंडी कोल्ड कॉफ़ी (Cold Coffee) डाले और ऊपर से वनीला आईस क्रीम डालकर सर्व करे
ध्यान देने वाली बाते - ( Points to Remember )
आप चाहे तो कोल्ड कॉफ़ी में ड्रिंकिंग चॉकलेट (Chocolate Syrup) भी डालकर भी सर्व कर सकती है ।
कॉफ़ी पर बनी झाग धीरे धीरे बैठती जाएगी इसलिए कोल्ड कॉफ़ी(Cold Coffee ) को जल्द सर्व करे ।
आवश्यक सामग्री - (Ingredients for Cold Coffee)
दूध - 1 गिलास
कॉफ़ी - 1 /2 टेबल स्पून
चीनी - 4 टेबल स्पून
आईस क्यूब - 1 ट्रे
वनीला आईस क्रीम - 1 कप
विधि - ( How to Make Cold Coffee )
एक मिक्सी में दूध, चीनी, और कॉफ़ी ब्लेंड कर ले ।
तब तक ब्लेंड करते रहे जब तक कॉफ़ी दूध में अच्छे से मिक्स नहीं हो जाती और झाग नहीं बन जाते ।
मिक्सी में आईस क्यूब (Ice Cubes) डालकर फिर से ब्लेंड करे ।
सर्विंग गिलास में ठंडी ठंडी कोल्ड कॉफ़ी (Cold Coffee) डाले और ऊपर से वनीला आईस क्रीम डालकर सर्व करे
ध्यान देने वाली बाते - ( Points to Remember )
आप चाहे तो कोल्ड कॉफ़ी में ड्रिंकिंग चॉकलेट (Chocolate Syrup) भी डालकर भी सर्व कर सकती है ।
कॉफ़ी पर बनी झाग धीरे धीरे बैठती जाएगी इसलिए कोल्ड कॉफ़ी(Cold Coffee ) को जल्द सर्व करे ।
0 comments:
Post a Comment