आम फलों का राजा होता है । गर्मियों में मिलने वाला आम का स्वाद खट्टा -मीठा होता है | जो सब को पसंद होता है | लेकिन आम केवल स्वादिस्ट ही नहीं बल्कि बहुत फायदे वाला फल होता है | इसलिए आम को फलों का राजा कहा जाता है |
आइये जानते है आम के 10 फायदे (10 Benefits of Mango )
आम विटामिन ई का अच्छा स्त्रोत माना जाता है |
आम पाचन शक्ति को बढ़ाता है |
आम में मौजूद एंटीअक्सिडेटंस ,एस्ट्रागालिन,फिसेटिन जैसे कई तत्व है जो कैंसर से बचाव करते है |
आम शरीर में प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाता है |
आम में फाइबर और विटामिन ई अच्छी मात्रा में होते है जो कोलेस्ट्रोल का स्तर कम करने में मदद करता है |
आम में मौजूद विटामिन ए आँखों की रोशनी बढ़ाता है |
आम के पत्ते रात भर पानी में भिगोकर छोड़ दे और फिर उस पानी को छानकर पिएं तो खून में इन्सुलिन का स्तर सामान्य रहेगा |
आम खाने से मुँहासे कम होते है |
गर्मियों में आम धूप के प्रभाव से बचाव के लिए मददगार फल साबित है |
इसमें पाया जाने वाला साइट्रिक एसिड ,मौलिक शरीर में एल्कलाइ क्षारीय तत्वों का संतुलन बनाता है |
0 comments:
Post a Comment