शहद एक स्वास्थ्यवर्धक आहार है | जिसे त्वचा (Skin) को सुन्दर बनाने और मोटापा (Fat) कम करने के लिए प्रयोग किया जाता है | अगर शहद का रोज (Regular) इस्तेमाल किया जाये तो इसके चमत्कारी लाभ देखने को मिल सकते है  आइये जानते है शहद के फायदे 


शहदके फायदे
shutterstock.com



शहद के फायदे : (Benefits of Honey)

  • शहद को ओटमील में मिला कर नाश्ते में खाने से वजन कम होता है | इससे स्वस्थ तो अच्छा होता ही है वजन (Fat)भी कम होता है | 
  • नीबू, शहद, एक साथ लेने से वजन कम होता है | अगर आप रोज सुबह नीबू, शहद और गरम पानी मिला कर पियेगे तो आपका वजन तेजी से घटेगा | 
  • शहद के इस्तेमाल से कफ और अस्थमा को दूर रखा जा सकता है | 
  • शहद का रोजाना सेवन करने से शारीर में शक्ति ताजगी बनी रहती है और साथ ही शारीर में रोगों से लड़ने की शक्ति को बढाता है | 
  • शहद के नियमित उपयोग से गुस्सा भी नियंत्रण में रहता है | 
  • शहद, नीबू और गुलाबजल का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से किल मुहासे साफ़ होते है और चेहरे पर निखार आता है | 





Advertisement

0 comments:

Post a Comment

 
Top