गर्मियों में हम अनेक प्रकार के शरबत (Sharabat) और शेक (Shake) बनाते ही है | मैंगो  शेक (Mango shake) की तो बात ही कुछ और है | मैंगो  शेक टेस्टी (Tasty) तो होता ही है | साथ ही स्वास्थवर्धक (Healthy) भी होता है | 

(How to Make Cold Coffee)- कोल्ड कॉफ़ी कैसे बनाये 

Mango shake recipe

आवश्यक सामग्री – (Ingredients for Mango Shake)
पके आम – 2
दूध – 2 गिलास
चीनी – 6-7 चम्मच
आईसक्रीम – 1 कप
बर्फ के क्यूब्स – 1 ट्रे

विधि – (How to Make Mango Shake)

मैंगो  शेक (Mango Shake) बनाने के लिए सबसे पहले दूध को उबाल कर ठंडा कर लीजिये | फिर आमो को धो कर छील लीजिये और उनके गुदे के टुकड़े कर लीजिये |

उसके बाद मिक्सी में आम के टुकड़े और चीनी डालकर अच्छी तरह ब्लेंड कर लीजिये | और फिर इस मिश्रण मे दूध और बर्फ के क्यूब्स डालकर एक बार फिर से ब्लेंड कर लीजिये |

आपका मैंगो शेक तैयार है | अब इसे गिलासों में डालकर और उपर से आईसक्रीम डालकर ठंडा ठंडा सर्व कीजिये |



Advertisement

0 comments:

Post a Comment

 
Top